Why Us(हम ही क्यों) ?
किसानों द्वारा उपयोग की जाने वाले बीज, खाद, दवाईयाँ एवं कृषि तकनीक हेतु अभी तक कोई ऐसा Online व्यवस्थित सिस्टम नही है जिसके द्वारा उन्हे प्राप्त होने वाली खाद, बीज, दवाईयाँ आदि की कीमतों, गुणवत्ता एवं उपयोगिता का निर्धारण उनके स्वयं के द्वारा किया जा सकें।
इसके अलावा किसान मौसम का पूर्वानुमान न होने के कारण उपयुक्त फसल का चयन या पारंपरिक खेती करता है जिससे फसल चक्र के दौरान मौसम की मार , कीट पतंगों एवं बीमारियों से लगातार नुक्सान उठाना पड़ता है|
कृषि में सभी स्तरों पर मार्गदर्शन या समन्वयता(Co-ordination) की कमी के कारण किसानों द्वारा खाद, बीज, दवाईयाँ की असंतुलित मात्राओं का उपयोग किया जाता हैं जिससे कृषक की लागत कई गुना बढ़ जाती है, एवं दवाईयों के हानिकारक प्रभाव हमारे स्वास्थय में भी देखने को मिलते हैं। विषेषतः किसान स्वयं सबसे पहले प्रभावित होता है|