[vc_row css=”.vc_custom_1490848585672{background-color: #f9f9f9 !important;}”][vc_column width=”2/3″][mkdf_animations_holder css_animation=”mkdf-element-from-left”][vc_column_text css=”.vc_custom_1508241333361{padding-right: 20px !important;}”]

[mkdf_custom_font content_custom_font=”Why Us(हम ही क्यों) ?” custom_font_tag=”h2″ font_family=”” font_size=”30px” line_height=”” font_style=”normal” text_align=”center” font_weight=”” color=”green” text_decoration=”none” letter_spacing=””]

किसानों द्वारा उपयोग की जाने वाले बीज, खाद, दवाईयाँ एवं कृषि तकनीक हेतु अभी तक कोई ऐसा Online व्यवस्थित सिस्टम नही है जिसके द्वारा उन्हे प्राप्त होने वाली खाद, बीज, दवाईयाँ आदि की कीमतों, गुणवत्ता एवं उपयोगिता का निर्धारण उनके स्वयं के द्वारा किया जा सकें।

इसके अलावा किसान मौसम का पूर्वानुमान न होने के कारण उपयुक्त फसल का चयन या पारंपरिक खेती करता है जिससे फसल चक्र के दौरान मौसम की मार , कीट पतंगों एवं बीमारियों से लगातार नुक्सान उठाना पड़ता है|

कृषि में सभी स्तरों पर मार्गदर्शन या समन्वयता(Co-ordination) की कमी के कारण किसानों द्वारा खाद, बीज, दवाईयाँ की असंतुलित मात्राओं का उपयोग किया जाता हैं जिससे कृषक की लागत कई गुना बढ़ जाती है, एवं  दवाईयों के हानिकारक प्रभाव हमारे स्वास्थय में भी देखने को मिलते हैं। विषेषतः किसान स्वयं सबसे पहले प्रभावित होता है|

[/vc_column_text][/mkdf_animations_holder][/vc_column][vc_column css_animation=”flipInY” width=”1/3″][mkdf_animations_holder css_animation=”mkdf-element-from-top” animation_delay=”100″ animation_speed=”10″][vc_column_text css=”.vc_custom_1508241712083{margin-top: 30px !important;padding-top: 50px !important;}”][/vc_column_text][/mkdf_animations_holder][/vc_column][/vc_row][vc_row css_animation=”mkdf-element-from-left”][vc_column][vc_column_text css=”.vc_custom_1508310750568{background-color: #f9f9f9 !important;}”]

इसका निराकरण हमने इस E- Commerce  Portal में करने की कोशिश की हैं। जिसमें विक्रेताओं को अच्छी एवं परखी हुई दवाईयाँ, खाद, बीज आदि देश की बड़ी कम्पनियों से लगातार(Direct) उपलब्ध करवाकर उनके खर्चो को नियंत्रित किया जा सकें। जिससे वे अपने मुल्यो को घटाकर यह लाभ किसानों तक पहुचायें।

विक्रेता उचित सलाह, कम खर्च, एवं कम मुल्य की कृषि से सम्बन्धित खाद, दवाईयों,बीज, एवं उत्पाद  कृषको को दें जिससे किसानी में लागत कम हो सकें और किसान किसानी को लाभ का व्यवसाय बनायें।

कृषक भी Website के माध्यम से लगातार सम्पर्क में रहकर मुल्यो, उपयोगिता,गुणवत्ता का निर्धारण स्वयं कर सकें एवं कृषि तकनीकी निर्देशन आदि लगातार प्राप्त करके  समाज एवं स्वयं को किसी भी विपरीत प्रभाव से बचाएं|

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Show Buttons
Hide Buttons