हमारी सेवायें
E – Commerce Portal:- इस पोर्टल के माध्यम से कृषको की आय बढ़ाने हेतु,खर्चो में कमी,उत्पादकता वृद्दि हेतु परामर्श एवं कृषि उत्पादों का उचित भण्डारण एवं अधिकतम मूल्य प्राप्त कर कृषि व्यवसाय को लाभ काव्यवसाय बनाने हेतु निर्माता कम्पनी, वितरक, सेवा प्रदाता अपने खर्चो में कटौती कर कृषि में लागत कम करेंगे एवं
कृषि व्यवसाय को सक्षम एवं अधिक लाभ का व्यवसायबनाने में मदद् करेंगे। साथ ही कृषको को विशेषज्ञो का परामर्ष समयानुसार उपलब्ध करवाकर फसलो की उत्पादकता बढ़ायेंगे।