उन्नत किस्म
1.कैलिफोर्निया वंडर
विमोचन वर्षः 1975 (एस.वी.आर.सी., हिमाचल प्रदेश)
अनुमोदित क्षेत्रः मध्य व ऊँचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों के लिए
औसत उपजः 180-200 कुन्तल/हेक्टेयर (सब्जी के लिए)
विशेषताएंः इसका पौधा मध्यम ऊँचाई वाला, फल चमकीले हरे रंग के, 3-4 कोष्ठ वाले होते हैं। पहली तुड़ाई रोपण के 75 दिनों बाद।
शिमला मिर्च की संकर किस्म
1.पूसा दीप्ति
विमोचन वर्षः 1997 (एस.वी.आर.सी., हिमाचल प्रदेश)
अनुमोदित क्षेत्रः उत्तरी भारत के शीतोष्ण व समोष्णीय क्षेत्र
औसत उपजः 300-350 कुन्तल प्रति हेक्टेयर (सब्जी के लिए)
विशेषताएंः इसका पौधा मध्यम आकार का, झाड़ीनुमा, ओजपूर्ण व सीधा होता है। फल हल्के हरे रंग के, नुकीले, पकने पर गहरे लाल रंग के हो जाते हैं। यह रोपण के 70-75 दिनों में तैयार हो जाती है।
Source-
- iari.res.in