लौकी की उन्नत किस्में इस प्रकार है:-
1.पूसा सन्तुष्टि
विमोचन वर्षः 2005 (एस.वी.आर.सी., दिल्ली) एवं 2007 (सी.वी.आर.सी.)
अनुमोदित क्षेत्रः दिल्ली एवं हरियाणा
औसत उपजः 280-290 कुन्तल/हेक्टेयर (खरीफ) एवं 261 कुन्तल/हेक्टेयर (ग्रीष्म)
विशेषताएंः फल आकर्षक हरा, चिकना, नाशपाती के आकार का, फल की लम्बाई 18.5 से.मी एवं व्यास 12.4 से. मी., कम तापक्रम (10-12 डिग्री से. ) एवं उच्च तापक्रम (35-40 डिग्री से. ) दोनों में फल लगना ,फल का वजन 0.8-1.0 कि.ग्रा ., पहली तडुाई 55-60 दिन में|
२.पूसा सन्देश
विमोचन वर्षः 1994 (एस.वी.आर.सी., दिल्ली)
अनुमोदित क्षेत्रः उतरी मैदानी इलाकों में बसंत/ग्रीष्म एवं खरीफ के लिए उपयुक्त
औसत उपज: 320 कुन्तल/हेक्टेयर
विशेषताएंः फल आकर्षक हरा, गोल, मध्यम आकार, वजन 600 ग्रा., पहली तुड़ाई 55-60 दिनों में (खरीफ) एवं 60-65 दिनों में (बसंत/ ग्रीष्म)।
३.पूसा नवीन
विमोचन वर्षः 1992 (सी.वी.आर.सी.)
अनुमोदित क्षेत्रः मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र
औसत उपजः 325 कुन्तल/हेक्टेयर
विशेषताएंः फल गोल, परिधि 15-18 सें.मी., हरा, अधिक फलन, ग्रीष्म एवं खरीफ दोनों मौसमों के लिए उपयुक्त, पहली तुड़ाई 60-65 दिनों में।
४.पूसा समृद्धि
विमोचन वर्षः 2005 (एस.वी.आर.सी., दिल्ली)
अनुमोदित क्षेत्रः दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र
औसत उपजः 270-300 कुन्तल/हेक्टेयर
विशेषताएंः इस किस्म के फल बिना गर्दन वाले, लम्बे तथा 50-55 दिन में पककर तैयार।
५.पूसा हाइब्रिड 3
विमोचन वर्षः 1993 (एस.वी.आर.सी., दिल्ली)
अनुमोदित क्षेत्रः दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं पंजाब
औसत उपजः 425 कुन्तल/हेक्टेयर (ग्रीष्म) एवं470 कुन्तल/हेक्टेयर (खरीफ)
विशेषताएंः फल हरा, मुगदराकार, गर्दन रहित, लम्बी दूरी तक भेजने हेतु उपयुक्त, आसान पैकिंग, पहली तुड़ाई 50-55 दिनों में।
Source-
- Indian Agricultural Research Institute