लाइट ट्रैप – लाभदायक कीटों के प्रति सुरक्षित

परिचय

  •     लाइट  ट्रैप फसलों के हानिकारक कीटों को नियन्त्रण करने हेतु एक प्रमुख  ट्रैप है ।
  •     यह फसलों में कीट निगरानी प्रोग्राम का एक प्रमुख घटक है ।
  •     हानिकार कीड़ों की विभिन्न मौसमों में गतिविधियों को जानने हेतु यह एक अच्छा  यन्त्र है । 

प्रमुख कीड़े जो लाईट  ट्रैप में  ट्रैप होते है-

फसल कीट
धान पत्ती मोड़क, तना छेदक
कपास स्पोडोपटेरा कीट
दलहन फली छेदक, स्पोडोपटेरा कीट, अर्धचापक कीट, कटवाकीट
मक्का तना छेदक
मूंगफली लाल बालों वाली सूंडी का व्यस्क कीट, पत्तियों में सुरंग बनाने वाला कीट, सफेद सूंडी का व्यस्क कीट

 

सोयाबीन अर्धचापक कीट, स्पोडोपटेरा कीट
गन्ना अंगोला छेदक, पाईरिला, तना छेदक, शीर्ष बेधक, सफेद सूंडी का व्यस्क कीट
ज्वार तना छेदक कीट
बैंगन फल छेदक कीट
टमाटर फल छेदक कीट
फूल एवं बंद गोभी वाली फसलें स्पोडोपटेरा कीट, पत्ता छेदक
ठण्डे इलाके के फल जिस्पी कीट, कोडलिंग कीट, कटवा कीट
खजूर शाखा बेधक कीट
जंगल के वृक्ष छेदक कीट, कटवा कीट का व्यस्क, बालों वाली कीट का व्यस्क
अन्य छेदक कीट, कटवा कीट का व्यस्क, बालों वाली कीट का व्यस्क, सफेद सूंडी का व्यस्क कीट

 

फसल में लगाने की प्रक्रिया

  •  फसल के मध्य में लाईट ट्रैप को ( 1 लाईट ट्रैप  प्रति हैक्टेयर ) लगाए ।
  • अच्छे परिणामों के लिए सूर्य अस्त के बाद 2 घंटे तक चालू रखें ।
लाभ
  • इनका प्रयोग खेत में प्रकाश की तरफ आकर्षित होने वाले कीटों को पकड़ने व निगरानी के लिए किया जा सकता है । इसमें    नर एवं मादा दोनों प्रकार के कीट फंस जाते हैं ।
  • इस ट्रैप में लाभदायक कीट जो जानिकारक कीट के अपेक्षा प्रायः छोटे आकार के होते हैं एवं ये कीट फंस कर नहीं मरते बल्कि ये छोटे – छोटे छिद्रों से बाहर आ जाते हैं ।
  • इसके इस्तेमाल से रसायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल कम किया जा सकता है ।
  • यह यंत्र टिकाऊ होता है एव साल – दर – साल प्रयोग में लाया जा सकता है ।

 

लाईट ट्रैप के विभिन्न माॅडल

  •     सौर ऊर्जा द्वारा संचालित
  •     बैट्री द्वारा संचालित
  •     विद्युत द्वारा संचालित

 

स्रोत-

  • भा.कृ.अनु.प.-राष्ट्रीय समेकित नाशीजीव प्रबंधन अनुसंधन केन्द्र, नई दिल्ली
Show Buttons
Hide Buttons