मिर्ची की उन्नत किस्में

मिर्ची की किस्में इस प्रकार है:-

१.पूसा सदाबहार

विमोचन वर्षः 2013 (आई.वी.आई.सी.)

अनुमोदित क्षेत्रः सम्पूर्ण भारत

औसत उपजः 95 कुन्तल प्रति हेक्टेयर (हरी मिर्च) एवं 15-20 कुन्तल प्रति हेक्टेयर (सूखी मिर्च)

विशेषताएंः इसके पौधे सीधे, बहुवर्षीय (2-3 वर्ष), 60-80 सें.मी. ऊँचे, फल 6-8 सें.मी. लम्बे तथा फल गुच्छों (6-14 फल प्रति गुच्छ) में लगते है। पके फल गहरे लाल रंग के, अत्यधिक तीखे, मिर्च एवं तम्बाकू मोजैक विषाणु तथा पर्ण कुन्चन रोगों के प्रति प्रतिरोधी। यह रोपण के 75-80 दिनों में तैयार हो जाती है।

२.केटी.पीएल.-19

विमोचन वर्षः 1994 (एस.वी.आर.सी., हिमाचल प्रदेश)

अनुमोदित क्षेत्रः दक्षिण भारतीय क्षेत्रों के लिए उपयुक्त

औसत उपजः 300-350 कि.ग्रा./हेक्टेयर (बीज के लिए), 360-500 कुन्तल/हेक्टेयर (ताजा फलों के लिए), 57-75 कुन्तल/हेक्टेयर (सूखे फलों के लिए)

विशेषताएंः इसके पौधे सीधे और अधिक शाखाओं वाले होते हैं। फल नीचे की ओर लटके हुए, तीखापन रहित, अग्र भाग पतला व मुड़ा हुआ होता है। गहरे हरे रंग वाले फल जो पकने पर गहरे लाल रंग में परिवर्तित हो जाते हैं।

 

Source-

  • भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
Show Buttons
Hide Buttons