मसूर की उन्नत किस्में

मसूर की किस्में इस प्रकार है:-

1.पूसा मसूर 5 (एल. 4594)

विमोचन वर्ष:2006 (एस.वी.आर.सी., दिल्ली)

अनुमोदित क्षेत्रः राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली

परिस्थितियां: सिंचित व बारानी अवस्थाओं के लिए

औसत उपजः 17 कुन्तल/हेक्टेयर

विशेषताएं: यह किस्म मध्यम बढ़वार वाली, छोटे रंग के दाने व नारंगी बीजपत्रों वाली तथा रतुआ के प्रति प्रतिरोधी है। यह 125-135 दिनों में पक जाती है।

 

2.पूसा वैभव (एल. 4147)

विमोचन वर्षः 1997 (सी.वी.आर.सी.)

अनुमोदित क्षेत्रः पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड, राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के हिस्से

परिस्थितियां: सिंचित व बारानी अवस्थाओं के लिए

औसत उपजः 17 कुन्तल/हेक्टेयर

विशेषताएं: इसक  दान  छाटे  तथा दाल लाल रगं की होते है। यह मरुझान व रतुआ रोगों के प्रति प्रतिरोधक  है तथा 120-125 दिनो में पककर तैयार हो जाती है|यह लाहै तत्व से भरपरू है।

 

3.पूसा शिवालिक (एल. 4076)

विमोचन वर्षः 1995 (सी.वी.आर.सी.)

अनुमोदित क्षेत्रः पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड, राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के हिस्से

परिस्थितियां:सिंचित व बारानी अवस्थाओं के लिए

औसत उपज: 15 कुन्तल/हेक्टेयर

विशेषताएं: यह किस्म मुरझान व रतुआ रोगों के प्रति प्रतिरोधी है तथा 120-125 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है।

 

 

Source-

  • iari.res.in

 

Show Buttons
Hide Buttons