बीज ग्राम योजना

योजना का संक्षिप्त विवरण

बीज , उत्पादन हेतु  सबसे महत्वपूर्ण आदान है। प्रदेश में विभिन्न फसलों की उत्पादकता बढ़ाने हेतु हमें समुचित मात्रा में बीज का उत्पादन बढ़ाना परम आवश्यक है। वर्तमान में प्रदेश में विभिन्न फसलों की बीज प्रतिस्थापना दर मानक से कम है। अत: ऐसी स्थिति को दृष्टिगत रखते  हुए प्रदेश में बीज ग्राम योजना  का प्रारंभ किया गया है।

योजना का उद्देश्य

बीज ग्राम योजना प्रदेश में 2005-06 से प्रारंभ  की गई है। इस योजना का उद्देश् य कृषकों को बीज उत्पादन प्रोद्योगिकी से  परिचित कराना तथा ग्रामों में बीज संचयन हेतु आधारभूत व्यवस्था का विकास कर ना है।

योजना का स्वरूप

वर्तमान में यह योजना म.प्र. के सभी जिलों  के चयनित ग्रामों में लागू है।

योजना का क्रियान्वयन

योजना में मूलरूप से  घटक हैं
1. बीज अनुदान – ग्राम के चयनित कृषकों को आधार /प्रमाणित बीज हेतु 50 प्रतिशत  अनुदान पर बीज मुहैया  कराया जाता है |
2.प्रशिक्षण – योजनान्तर्गत प्रति प्रशिक्षण रु.15000/- 50 प्रशिक्षणार्थियों के मान से  व्यय किया जाता है। प्रशिक्षण बुवाई के समय , फूल वाली फसल अवस्था पर तथा कटाई के समय किए जाते हैं। इन प्रशिक्षणों  में कृषक को फसल की विभिन्न अवस्थाओं में बीज उत्पादन प्रोद्योगिकी के दृष्टिगत ध्यान  रखने वाले  सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं विषयों  पर प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों  द्वारा दिया जाता  है।
3. भण्डार कोठी – प्रत्येक  चयनित कृषक को बीज भंडारण हेतु  कोठी की स्थापना हेतु अनुदान योजनान्तर्गत प्रदान किया जाता है| 20 क्विटल क्षमता की कोठी स्थापना हेतु अनु.जाति एवं अनु.ज .जाति के कृषकों को कोठी लागत का 33 प्रतिशत या  अधिकतम रु.3000/- तथा शेष अन्य कृषकों को कोठी लागत का 33 प्रतिशत या  अधिकत म रु.2000/- का अनुदान देय है।
10 क्विंटल क्षमता  की कोठी स्थापना हेतु अनु. जाति एवं अनु. ज . जाति के कृषकों को कोठी लागत का 33 प्रतिशत या  अधिकतम रु.1500/- तथा शेष  अन्य कृषकों को कोठी लागत का 33 प्रतिशत या  अधिकत म रु.1000/- का अनुदान देय है।
कृषक योजनान्तर्गत सलाह एवं सहयोगास  प्राप्त करने हेतु अपने ग्राम के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी  या  विकास खंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी  से  संपर्क कर सकते  हैं।
बीज ग्राम कार्य क्रम अंतर्गत वर्ष 2009-10 में 33685 हेक्टेयर क्षेत्र में 22756 क्विंटल बीज वितरण किया गया , जिस में 90323 कृषक लाभान्वित  हुए । वर्ष 2010-11 हेतु बुदेलखंड पैकेज अंतर्गत 6 जिलों  हेतु 2043 ग्रामों में 81720 हेक्टेयर क्षेत्र में 34304 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है । म.प्र . के शेष 44 जिलों  हेतु चयनित 6131 ग्रामों के 613125 कृषकों को 70350 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है ।

 

Source-

  • mp.gov.in
Show Buttons
Hide Buttons