फरवरी माह में बसंतकालीन गन्ने की बुवाई हेतु आवश्यक सुझाव

अ) बसंतकालीन गन्ने की बुवाई
  1. उत्पादन लागत व समय की बचत तथा अच्छे जमाव के लिए सुगरकेन कटर- प्लान्टर यन्त्र द्वारा बुआई करें|
  2. अपने क्षेत्र में किराए पर सुगरकेन  कटर- प्लान्टर यन्त्र की उपलब्धता की सम्भावना का पता लगाये| अन्यथा सम्बंधित चीनी मिल के माध्यम से भारतीय गन्ना अनुसंधान संसथान से संपर्क करें|
  3. अधिक उपज के लिए भारतीय गन्ना अनुसंधान संसथान द्वारा विकसित “पेयर्ड-रो” बुआई यन्त्र द्वारा बुबाई करें|
  4. स्वस्थ एवं ताज़ा गन्ने की हि बुआई करें|
  5. बुआई से पहले खेत की तैयारी के समय ट्राइकोडर्मा एवं एसीटोबैक्टर युक्त प्रेसमड / गोबर की खाद (10 टन/हे.) का प्रयोग अवश्य करें| ट्राइकोडर्मा एवं एसीटोबैक्टर कल्चर प्रमाणिक स्रोतों से ही प्राप्त करें|
  6. उर्वरकों की संस्तुत मात्रा (150,60 एवं 60 किग्रा नत्रजन,फास्फोरस व पोटाश) से नत्रजन की एक तिहाई तथा फास्फोरस व पोटाश की पूरी मात्रा बुआई से पहले कूडो में दें|
  7. दीमक एवं प्ररोह व जड़ बेधक कीटों से बचाव हेतु क्लोरपायरीफास 20EC (6.25 ली./हे.) या क्लोरेन्ट्रेनिलिप्रोल 18.5 SC (500-600 मिली / हे.) घोल का छिडकाव करें |
  8. यदि मृदा pH 7.5 से ज्यादा हो,तो इमीडाक्लोपीड 17.8 SL (350 मिली/हे.) का प्रयोग अधिक प्रभावी होता है|
  9. खर-पतवार के प्रभावी नियंत्रण हेतु संस्तुत शाकनाशियों (एट्राजीन 2 किग्रा /हे.) का प्रयोग गन्ना बुआई पश्चात अविलंब करें|

 

ब) पेड़ी प्रबंधन
  1. सूखी पत्तियों को एकांतर कतारों में बिछा दें|
  2. बिना पत्तियों बाले पंक्तियों / कतारों में कर्षण क्रियाएं करें| गन्ना पंक्तियों से सटाकर गहरी जुताई कर इसी समय संस्तुत उर्वरक (200:60:60 किग्रा नत्रजन,फास्फोरस एवं पोटाश / हे.) की मात्रा डाल दे|
  3. जिन खेतो में ज्यादा रिक्त स्थान हो या रोगों / कीड़ों का प्रकोप ज्यादा हो ,उसमें पेड़ी न रखें तथा उस खेत की जुताई कर दें एवं खेत की उचित तैयारी कर गेहूं की बुआई करें|
  4. कटाई के एक सप्ताह बाद खेत में पानी लगा दें|
  5. दूसरी पेड़ी काटने के पश्चात् खेत की तैयारी कर सुविधानुसार जीरो टिल ड्रिल द्वारा गेंहू की बुआई करें|

 

स) शरदकालीन रोपित गन्ने के साथ बोई गयी अन्तः फसलों के पकने पर अविलंब कटाई करें तथा गन्ने में सिंचाई करके संस्तुत नत्रजन का प्रयोग कर गुडाई करें|

 

द) मध्य फरवरी में चोटी बेधक कीट की पहली पीढी के प्रौढ़ कीट ( सफेद तितली) को नष्ट करने के लिए खेत में फेरोमोन ट्रैप समान दूरी पर (25 ट्रैप /हे.) लगाये| तितली दिखाई देने के एक सप्ताह बाद पत्तियों के पृष्ठ भाग पर पाए जाने वाले नारंगी -भूरे रंग के अंड समूहों को नष्ट करें|

 

स्रोत-

  • भारतीय गन्ना अनुसंधान संसथान, लखनऊ
Show Buttons
Hide Buttons