गन्ने खेती में मशीनीकरण

1.गन्ने का कटर प्लान्टर

उपयोग:

गन्ने की यांत्रिक बिजाई के लिए यह टैक्टर से चलने वाला यंत्र गन्ना बिजाई में सहायक कई कार्य एक ही बार में कर सकता है, जैसे – खूड़ बनाना, बीज टुकड़ों को काटना और खूड़ों में रखना, खाद एवं दवाईयों को खूड़ों में डालना और खूड़ों को मिट्टी से ढकना ।

कार्यक्षमता:

चार लोगों की सहायता से चार घंटे में एक एकड़ ।

रूपांकन:

आई. आई. एस. आर. लखनऊ

कीमत:

रूपये 65,000/-

 

2.आर.बी.एस.प्लान्टर

उपयोग:

गन्ने और गेंहू की एक साथ बिजाई के लिए उपयोगी यह टैक्टर से चलने वाला यंत्र कई कार्य जैसे – खूड़ बनाना, बीज टुकड़ों को काटना और खूड़ों में रखना, खाद एवं दवाईयों को खूड़ों में डालना और खूड़ों को मिट्टी से ढकना, एक ही बार में कर सकता है । यह यंत्र 75 से.मी. की उभरी क्यारियां बनाता है जिन पर गेहूं की बिजाई की जाती है । यह यंत्र गेहूं का बीज व खाद साथ – साथ डालकर 2 पंक्तियों में बिजाई कर सकता है ।

कार्य क्षमता:

चार लोगों की सहायता से चार घंटे में एक एकड़ ।

रूपांकन:

आई. आई. एस. आर. लखनऊ

कीमत:

रूपये 72,000/-

 

३.दो पंक्ति टाईन क्लटीवेटर

उपयोग: जुताई एवं खरपतवार नियंत्रण ।

कार्य क्षमता:

2 घण्टें में एक एकड़ ।90 से.मी. की दूरी पर बिजाई किए हुए गन्ने में 3 – 4 माह तक ( जून माह तक ) उपयोग किया जा सकता है ।
कीमत: रूपये – 15,000/-

 

४.दो पंक्ति रिजर

उपयोग:

मिट्टी चढ़ाना ।

कार्य क्षमता:

2 घण्टे में 1 एकड़ ।  90 से.मी. की दूरी पर बिजाई किए हुए गन्ने में मानसून से पहले ( जून माह तक ) उपयोग किया जा सकता है ।

कीमत:

रूपये – 15,000/-

 

५.पावर वीडर

उपयोग:

90 से.मी. की दूरी पर बिजाई किए हुए गन्ने में जुताई एवं खरपतवार नियंत्रण ( 3 – 4 माह तक ) ।

कीमत:

रूपये – 75,000/-

 

स्रोत-

  • गन्ना प्रजनन संस्थान ( भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) क्षेत्रीय केन्द्र करनाल ( हरियाणा )
Show Buttons
Hide Buttons