किसान भाईयों के लिए कृषि सम्बन्धी सलाह

आज की वैज्ञानिक सलाह –

धान की फसल में किसान रोपड़ी लगाने की तैयारी कर सकते है| लेकिन मौसम का तापमान अधिक होने के कारण नर्सरी में बीज की बोनी ना करें|

ध्यान रहे – जैसे ही मौसम में परिवर्तन होगा और कृषि से सम्बंधित जो भी आवश्यक वैज्ञानिक सलाह होगी उससे आपको (किसान) तुरंत सूचित किया जाएगा|

 

स्रोत-

सस्य विज्ञान विभाग जे. एन. के. वी. वी.

 

4 thoughts on “किसान भाईयों के लिए कृषि सम्बन्धी सलाह

  1. हमें एलोवेरा की किसानी करने चाहते हैं इसके लिए लागत वह पंजीकरण कैसे कराए जाए इसकी पूरी जानकारी मेरे को दी जाए मे श्री राम भास्कर बानपुर ललितपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 94 51227407

    1. मेरा पंजीयन कैसे होगा और मेरे को सरकारी मदद कैसे मिलेगी

Comments are closed.

Show Buttons
Hide Buttons