कृषि मशीनरी और प्रौद्योगिकी

क्या  करें?

    • अपनी आवश्यकता एवं स्थानीय परिस्थितियों और जोत के अनुसार ही कृषि मशीनरी का चयन करें।
    • किसान भाई मंहगी मशीनरी को भाड़े पर लेकर अथवा आपस में बांट कर प्रयोग करें।
    • संसाधन बचाइये जीरो टिल सीड ड्रिल, लेसर लैण्ड लेवलर, रोटावेटर, हैप्पीसीड ड्रिल आदि का प्रयोग करें।
    • दिल्ली में छोटी जोत है तथा अधिकतर सब्जियाँ, उगाई जाती है इसलिये कृषि यंत्रीकरण की संभावनायें सीमित है।

सहायता

क्र.सं.

सहायता का प्रकार

कार्य के लिए सहायता का पैमाना

स्कीम/घटक

1. टैक्टर्स 40 हार्स पावर तक रू. 45000/- अथवा मूल्य का 25% जो कम हो कृषि-राज्य  कार्य  योजना का वृहद प्रबंधन
2. पावर टिलर १.रू. 45000/- अथवा मूल्य का 40% जो कम हो (8 हार्स पावर से अधिक शक्ति वाला)

२.रू. 25000/- अथवा मूल्य का 40% जो कम हो (8 हार्स पावर से कम शक्ति वाला)

उपरोक्त
3. सेल्फ प्रोपेल्ड मशीनें रू. 40000/- अथवा मूल्य का 25% जो कम हो उपरोक्त
4. मानव चालित उपकरण/टुल्स रू. 2000/- अथवा मूल्य का 25% जो कम हो उपरोक्त
5. पौध  सुरक्षा  उपकरण-एरो  ब्लास्ट स्प्रेयर रू. 25000/- अथवा मूल्य का 25% जो कम हो उपरोक्त
6. पौध सुरक्षा उपकरण-पावर चालित रू. 2000/- अथवा मूल्य का 25% जो कम हो उपरोक्त
7. हस्तचालित पादप सुरक्षा उपकरण रू. 800/- अथवा मूल्य का 25% जो कम हो उपरोक्त
8. पावर ट्रिलर (ट्रेक्टर चलित) रू. 10000/- अथवा मूल्य का 25% जो कम हो उपरोक्त
9. रोटावेटर रू. 20000/- अथवा मूल्य का 40% जो कम हो उपरोक्त
10. जीरो टिलेज सीड ड्रिल, बहुफसली पलान्टर बीज व उरर्वक ड्रिल पावर वीडर रू. 15000/- अथवा मूल्य का 50% जो कम हो उपरोक्त
11. कोनोवीडर एवं अन्य कृषि यंत्र रू. 3000/- अथवा मूल्य का 50% जो कम हो उपरोक्त

किससे सम्पर्क करें ?

निकटतम खण्ड विकास अधिकारी या कृषि विभाग कार्यालय, दिल्ली सरकार दिल्ली ।

 

Source-

  • Kisan Portal , Bharat sarkar
Show Buttons
Hide Buttons