उरद भण्डारण के प्रमुख कीट ( Major Pests in Black Gram Storage)
१.दालों का घुन
इस कीट का प्रकोप खेत तथा भण्डार गृहो दोनो जगह ही होता है। यह भण्डार गृह मे ज्यादा नुकसान पहुॅचाता है। इसके ग्रव तथा प्रौढ़ कीट दोनो ही नुकसान पहुॅचाते है। दोनेा के ही काटने चबाने वाले मुखांग होते है। परंतु अधिक क्षति ग्रव के द्वारा ही होती है। इसका प्रकोप फरवरी के महीने से ही जिस समय पौधो मे हरी फलियाॅ लगती है शुरू हो जाता है। मादा हरी फलियो पर अण्डे रखती है। अण्डो से निकलने के बाद ग्रव फली मे छेद करके अंदर घुस जाता है। तथा दानो को खाता है।
दानो के अंदर ग्रव जिस जगह से घुसता है।वह बंद हो जाता है तथा दाना बाहर से स्वस्थ दिखाई देता है। इस प्रकार ग्रसित दाने के अंदर ही कीट भण्डार गृहो मे पहुॅच जाती है। वहाॅ पर प्रौढ़ बनकर निकलता है जो कि प्रजनन कार्य शुरू कर देता है। भण्डार ग्रह मे यह कीट दरारो मे बोरो मे छिपा रहता है। जब दालें भण्डार गृह मे रखी जाती है। तो यह कीट दानो की सतह पर चिपके हुये आसानी से देखे जा सकते है। अण्डे से निकलने के बाद गृव दानो मे प्रविष्ट कर जाते है। ये ग्रव दानोे के अंदर कृमिकोष अवस्था मे बदलते है। तथा बाद मे प्रौढ़ बनकर गोल छेद काटकर दानो से बाहर निकलते है। इसके बाद दाने खाने और बोने के योग्य नही रह जाते है।
२.खपरा बीटल
यह कीट की दालो को नुकसान पहुॅचाने वाला महत्वपूर्ण कीट है। इस कीट का ग्रव ही ज्यादा नुकसान पहुॅचाते है वयस्क कीट नही के बराबर ही नुकसान करते है। दोनो के काटने चबाने वाले मुखां होते है। सबसे अधिक क्षति जुलाई से अक्टूबर के महीनो मे होती है। यह दानो के भ्रूण वाले भागो को खाना अधिक पसंद करते है। इसके साथ ही यह दानो के अंदर प्रविष्ट नही करते है। इसीलिये दाना खोखला नही होता।
कुछ भाग कटा हुआ दिखाई पड़ता है। इस प्रकार दानो की मात्रा मे कोई विशेष कमी नही होती है। भू्रण वाला भाग खा लेने से बीज के उगने की क्षमता नष्ट हो जाती है तथा उसकी पौष्टिकता वाले गुणो मे भी कमी आ जाती है। इस प्रकार कीट द्वारा ग्रसित दानो की गुणवत्ता मात्रा की अपेक्षा अधिक प्रभावित होती है।
३.लाल सुरही
इस कीट की ग्रव व प्रौढ़ दोनो ही अवस्थाये नुकसान पहुॅचाते है। परंतु प्रौढ़ सूण्डी की अपेक्षा अधिक हानिकर होता है। प्रौढ़ दानो मे टेढ़ मेढ़े छेद करके उन्हे खाकर आटे मे बदल देते है। जिससे केवल भूसी और आटा शेष बचता है। ये खाते कम है तथा नुकसान अधिक पहुॅचाते है।
सूण्डी दानो के स्टार्च को खाती हैं परंतु बड़़ी हो जाने पर जब ये टेढ़ी मेढ़ी हो जाती है तो दानो के अंदर प्रवेश नही कर पाती अतः प्रौढ़ द्वारा छोड़े गये बेकार टुकड़ो अथवा आटे को खाकर जीवन निर्वाह करती है। प्रौढ़ कीट खेतो से आक्रमण प्रारम्भ कर देते है। जिससे ग्रसित दाने भण्डार गृह मे आ जाते है। जहाॅ पर उचित वातावरण मिल जाने से इनकी संख्या काफी बढ़ जाती हैं तब ये अत्याधिक नुकसान पहुॅचाते हैं ।
उरद भण्डारण के प्रमुख कीटों का प्रबंधन (Management of major pests of Black Gram storage)
1. जहाँ तक संभव हो गोदाम पक्का हो एवं उनकी दीवाले नमी विरोधी होना चाहिये।
2. जहाँ तक संभव हो नये बोरो को प्रयोग मे लाना चाहिये। पुराने बोरो को 15 मिनट तक उबलते पानी मे डुबोकर बोरो केा सुखाकर प्रयेाग मे लाना चाहिये। अथवा इकाई प्रतिशत मैलाथियान घोल मे 10 मिनट तक डुबोकर बोरो को सुखाकर प्रयोग मे लाये।
3. दालो को सुरक्षित रखने के लिये एक भाग दाल मे 3/4 भाग राख मिलाये।दालो को कड़ी धूप मे अच्छी तरह सुखा ले ताकि उसमे नमी 8-10 प्रतिशत रह जाये। यदि दालो को बोरियो मे भरकर रखना है तो पर्याप्त मात्रा मे भूसे की तह बिछा देना चाहिये एवं बोरो को दीवार से 50 सेमी की दूरी पर रखना चाहिये।
Source-
- Krishi Vigyan Kendra,Madhya Pradesh.