उन्नत फसल प्रणाली

उन्नत फसल प्रणाली:-

गन्ने की पेड़ी -गेहूँ

मार्च के प्रथम सप्ताह से दिसम्बर का प्रथम सप्ताह

गन्ने की पेड़ी

शीध्र पकने वाली

को.शा. 8436, को.शा. 88230, को.शा. 9525, को.जे. 64 एवं को.शा. 96268 मध्यम एवं देरी से पकने वाली:- को.शा. 767, 8432, 88216, 97264, को.से. 92423, को.शा. 96275 एवं को.शा. 97261, को.से. 95422, को.शा. 99259, यू.पी. 0097, को.शा. 92263, 91230, 94257, 96269, यू.पी. 39 एवं को. पन्त 84212

पेड़ी प्रवंधन

मार्च तक भूमि की सतह से बावक फसल की कटाई करना, ठूठों की तेज धार वाले औजार से छंटाई करें, सूखी पत्तियां समान रूप से बिछानी, सिंचाई कर मेड़ें गिराना तथा देशी हल या कल्टीवेटर से गुड़ाई करनी चाहिए।

खाद की मात्रा

180 कि0ग्रा0 नत्रजन प्रति हेक्टेअर की आधी मात्रा बावक की कटाई उपरान्त सिंचाई के बाद तथा शेष नत्रजन ब्यांत आरम्भ होने पर लाइनों में देना चाहिए। मई-जून में 5 प्रतिशत यूरिया के घोल में 670 मिली0/हे0 इण्डोसल्फान कीटनाशक मिलाकर दो बार छिड़काव करना लाभप्रद है।

 

दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से अप्रैल का अन्तिम सप्ताह

गेहूँ

उन्नत प्रजाति

पी.बी.डब्लू-343, पी.बी.डब्लू-226, पी.बी.डब्लू-373, पी.बी.डब्लू-502, एच डी 2285, राज 3765, एच डी 2307, एच डी 2402 एवं डी वी डब्लू-16

बीज दर व दूरी

100-120 कि0 ग्रा0/हे0

पंक्तियो की दूरी

15-20 सें.मी.

खाद व उर्वरक

गोबर की खाद 10-15 टन/हे0, नाईट्रोजन-120, फास्फोरस-80 एवं पोटाश-60 कि0 ग्रा0/हे0

खरपतवार नियन्त्रण

चैडी एवं सकरी पत्ती वाले खरपतवार-टोटल – (सल्फासल्फुरान + मैट सल्फुरान 75+5% w/w) 1.25 ली0 प्रति हे0 का छिंडकाव बुवाई से 30-35 दिन में करें। ध्यान रहे कि मौसम साफ हो¨।

 

स्रोत-

  • कृषि प्रणाली अनुसंधान परियोजना निदेशालय

 

Show Buttons
Hide Buttons