उन्नत जातियों को संतुलित उर्वरक देकर खरीफ का अधिक उत्पादन लें

अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित भोजन की आवश्यकता होती है और संतुलित भोजन विभिन्न प्रकार के अनाजों, दालों, शाक-सब्जियों एवं फलों के स्वादिष्ट व्यंजनों द्वारा प्राप्त होता है । अतः सभी फसलों की अधिक पैदावार देने वाली, कीट रोग एवं विपरीत मौसम के लिए सहनशील एवं अच्छा उत्पादन देने वाली जातियों को उनकी आवश्यकतानुसार खाद, पानी व देखभाल करके अच्छी  पैदावार लेकर अधिक आर्थिक लाभ कमायें । विभिन्न फसलों की उन्नतशील कीट रोग सहनशील जातियों को उनकी माॅग के अनुसार कितना, कब और कैसे कौन-कौन से उर्वरकों का उपयोग करने की जानकारी दी जा रही है कृषक भाई इस सलाह को मानकार लाभान्वित होंगें ।

 

अरहर की उन्नत किस्में (अ)-शीघ्र पकने वाली ( 125-150 दिन )

क्र.
किस्म
औसत पैदावार (किवंटल/है.)
पकने की अवधी (दिन)
1. ट्राम्बे जवाहार तुवर-501 (2008) 19-23 145-150
2. उपास-120 (1996) 10-12 130-140
3. प्रगति AICPL 87 10-12 125-135
4. पूसा 33 12-15 135-140

 

(ब)-मध्यम अवधी में पकने वाली (ब) ( 140-190 दिन )

क्र.
किस्म
औसत पैदावार (किवंटल/है.)
पकने की अवधी (दिन)
1. जवाहार अरहर 4 18-20 180-190
2. जवाहार खरगोन मिडियम-7 18-20 170-180
3. जवाहार खरगोन मिडियम-189 20-22 140-160
4. आई.सी.पी.87119 20-22 140-155
5. विजया आइ पी एच 22-25 165-185
6. बी एस एम आर-736 18-20 180-190
7. मालवी विकल्प (एम के-3) 22-23 170-180

 

मूंग की उन्नत किस्में

क्र.
किस्म
औसत पैदावार (किवंटल/है.)
पकने की अवधी (दिन)
1. पूसा विशाल 12-14 60-65
2. जवाहार मूंग 721 12-14 70-75
3. ट्राम्बे जवाहार मूंग TMJ-3 10-12 60-75
4. के. 851 8-10 70-75

 

उड़द की उन्नत किस्में

क्र.
किस्म
औसत पैदावार (किवंटल/है.)
पकने की अवधी (दिन)
1. जवाहार उड़द 2 10-11 70
2. पी. डी.यू.1 12-14 70-80
3. टी-9 10-11 70-75
4. पंत यू 30 10-12 70
5. खरगोन-3 8-10 85-90

 

तिल की उन्नत किस्में

क्र.
किस्म
औसत पैदावार (किवंटल/है.)
पकने की अवधी (दिन)
1. एन-32 770 100
2. TKG-21 950 80
3. TKG-22 950 80-90
4. TKG-55 650 80
5. JTS-8 650 80
6. JTS-8 650 80
7. PKDS-99 700 80
8. PKG-09 400 80
9. टाइप 93 950 95

 

मूँगफली की उन्नत किस्म

क्र.
किस्म
औसत पैदावार (किवंटल/है.)
पकने की अवधी (दिन)
1. जे.जी.एन.-3 15-20 100-105
2. जे.जी.एन.-23 15-20 90-95
3. टी.जी.-37 ए 18-20 100-105
4. जे.एल.-501 20-25 105-110
5. जी.जी.-20 100-110 20-25

 

सोयाबीन की उन्नत किस्म

प्रजाति
विशेषताएं
जे. एस.-335 अवधि मध्यम, 95-100 दिन, उपज 25-30 किवं/हें. 100 दाने का वजन 10-13 ग्रा. अर्द्ध-परिमित वृद्धि, बैंगनी फूल, रोयें रहित फलियाँ, जीवाणु झुलसा प्रतिरोधी
जे. एस.-90-05 अवधि अगेती, 90-95 दिन, उपज 20-25 किवं/हें., 100 दाने का वजन 13 ग्रा. से ज्यादा विशेषताएं : अर्द्ध-परिमित वृद्धि, बैंगनी फूल कम चटकने वाली |
जे. एस.-95-60 अवधि अगेती, 80-85 दिन, उपज 20-25 किवं/हें., 100 दाने का वजन 13 ग्रा. से ज्यादा विशेषताएं : अर्द्ध-बौनी किस्म, ऊचाई 45-50 सेमी बैंगनी फूल, फल्लियाँ नहीं चटकती |
जे. एस.-97-52 अवधि मध्यम, 100-110 दिन, उपज 25-30 किवं/हें., 100 दाने का वजन 12-13 ग्रा. से ज्यादा

विशेषताएं : सफेद फूल, पीला दाना, काली नाभि, रोग एवं कीट के प्रति सहनशील, अधिक नमी वाले क्षेत्रों के लिए उपयोगी |

जे. एस.-20-29 अवधि मध्यम, 90-95 दिन, उपज 25-30 किवं/हें., 100 दाने का वजन 13 ग्रा. से ज्यादा

विशेषताएं : बैंगनी फूल, पीला दाना, पीला विषाणु रोग, चारकोल राट, बेक्टेरिययल पश्चूल एवं कीट प्रतिरोधी|

जे. एस.-20-34 अवधि मध्यम, 87-88 दिन, उपज 22-25 किवं/हें., 100 दाने का वजन 12-13 ग्रा.

विशेषताएं : बैंगनी फूल, पीला दाना, चारकोल राट, बेक्टेरिययल पश्चूल, पत्ती धब्बा एवं कीट प्रतिरोधी, कम वर्षा में उपयोगी|

एन.आर.सी.-7 अवधि मध्यम, 90-99 दिन, उपज 25-35 किवं/हें., 100 दाने का वजन 13 ग्रा. से ज्यादा

विशेषताएं : परिमित वृद्धि, फल्लियाँ चटकने के लिए प्रतिरोधी, बैंगनी फूल, गार्डल बीटल और तना-मक्खी के लिए सहनशील |

एन.आर.सी.-12 अवधि मध्यम, 96-99 दिन, उपज 25-30 किवं/हें., 100 दाने का वजन 13 ग्रा. से ज्यादा

विशेषताएं : परिमित वृद्धि, बैंगनी फूल, गार्डल बीटल और तना-मक्खी के लिए सहनशील पीलामोजेक प्रतिरोधी|

एन.आर.सी.-86 अवधि मध्यम, 90-95 दिन, उपज 20-25 किवं/हें., 100 दाने का वजन 13 ग्रा. से ज्यादा

विशेषताएं : सफेद फूल, भूरा नाभी एवं रोंय, परिमित वृद्धि, गार्डल बीटल और तना-मक्खी के लिए प्रतिरोधी, चारकोल रॉट एवं फल्लीझुलसा के लिए मध्यम प्रतिरोधी|

 

धान की उन्नत किस्म अतिशीघ्र पकने वाली प्रजातियाँ

क्र.
प्रजाति
अवधि (दिन)
उपज ((किवंटल/है.)
विशेषताएं
1. सहभागी 90-95 30-40 छोटा पौधा, मध्यम पतला दाना
2. दंतेश्वरी 90-95 40-50 छोटा पौधा, मध्यम आकार का दाना

 

मध्यम अवधि में पकने वाली प्रजातियाँ

क्र.
प्रजाति
अवधि (दिन)
उपज ((किवंटल/है.)
विशेषताएं
1. पूसा-1460 120-125 50-55 छोटा पतला दाना छोटा पौधा
2. डब्ल्यूजीएल-32100 125-130 55-60 छोटा पतला दाना छोटा पौधा
3. पूसा सुगंध-4 120-125 40-45 लम्बा, पतला व सुगन्धित दाना
4. पूसा सुगंध-3 120-125 40-45 लम्बा, पतला व सुगन्धित दाना
5. एम.टी.यू.-1010 110-115 50-55 पतला दाना छोटा दाना
6. आई.आर.-64 125-130 50-55 लम्बा पतला दाना, छोटा पौधा
7. आई.आर.-36 120-125 45-50 लम्बा पतला दाना, छोटा पौधा

 

विभिन्न क्षेत्रों के लिए संकर प्रजातियाँ एवं उनकी विशेषताएँ

क्र.
प्रजाति
पकने की अवधी
औसत पैदावार (किवंटल/है.)
1. जे.आर.एच.-5 100-105 65.70
2. जे.आर.एच.-8 95-100 60.65
3. पी.आर.एच.-10 120-125 55.60
4. नरेन्द्र संकर धान-2 125-130 55.60
5. सी.ओ.आर.एच.-2 120-125 55.60
6. सह्याद्री 125-130 55.60

 

उपलब्ध भूमियों के अनुसार उपयुक्त प्रजातियों का चयन

क्र.
खेतों की दशायें
उपयुक्त प्रजातियाँ
सम्भावित जिले
1. बिना बंधन वाले समतल/हल्के ढालान वाले खेत पूर्णिमा, सहभागी, दंतेश्वरी डिंडोरी, मंडला, सीधी, शहडोल, उमरिया
2. हल्की बंधान वाले जे.आर.201, जे.आर.345 रीवा, सीधी, पन्ना,शहडोल
खेत व मध्यम भूमि पूर्णिमा, दंतेश्वरी, डब्लू.जी.एल. कटनी, छतरपुर,सतना
-32100, आई.आर.64 टीकमगढ, ग्वालियर, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, कटनी
3. हल्की बंधान वाले भारी भूमि पूर्णिमा, जे.आर.345, दंतेश्वरी जबलपुर,सिवनी, दमोह, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, सतना, नरसिंगपुर, छिंदवाड़ा
4. ऊँची बंधान वाले आई.आर.36, एम.टी. जबलपुर,सिवनी
हल्की व मध्यम भूमि यू.-1010, दंतेश्वरी, डब्लू.जी.एल.32100 दमोह, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, सतना, नरसिंगपुर, छिंदवाड़ा

 

बीज की मात्रा

क्र.
बोवाई की पद्धति
बीजदर (कि.ग्रा./है.)
1. श्री पद्धति 5
2. रोपाई पद्धति 10-12
3. कतरों में बीज बोना 20-25

 

बीजोपचार

बीज को फफूंदनाशक दवा कार्बेन्डाजिम 2.5 ग्रा./कि.ग्रा. बीज या कार्बेन्डाजिम $ मैन्कोजेब 3 ग्रा./कि.ग्रा. बीजा या कार्बोक्सिन $ थायरम 3 ग्रा./कि.ग्रा. बीज से उपचारित करें ।

 

बोवाई का समय

वर्षा आरम्भ होते ही धान की बुवाई का कार्य आरम्भ कर देना चाहिए । जून मध्य से जुलाई प्रथम सप्ताह तक बोनी का समय सबसे उपयुक्त होता है ।

 

स्रोत-

  • कृषक प्रशिक्षण केन्द्र नरसिंहपुर ,मध्यप्रदेश
Show Buttons
Hide Buttons