इनोकी खुम्ब उत्पादन

इनोकी खुम्ब

जापान का एक प्रसिद्ध खुम्ब जिसका संवर्धन शीतित कक्ष में किया जाता है। इनोकी खुम्ब छोटे छत्रक एवं लंबे तने सहित बढ़िया रूप-रंग के होते है । पाॅलीसेक्केराइड फ्लेम्मुलिन 80-100% है, सरकोमा 180 (एक प्रकार का कैंसर) के प्रतिरोध के लिए प्रभावी है।

वैज्ञानिक नाम: फ्लेम्मुलिना वेल्युटिप्स

सामान्य नाम: विन्टर खुम्ब,इनोकी खुम्ब

सबस्टेटः लकड़ी के बुरादों पर उगाया जा सकता है।

प्रतिमान स्पान-रन्निंग खुम्ब-विकास
तापमान 21-24°से. 23-25°
आपेक्षेक आर्द्रता 90-95% 85-90%
प्रकाश आवश्यक नहीं 08-10 घंटों तक*
वायु प्रवाह 00-01 प्रति घंटा 02-04 प्रति घंटा
अवधि 20-25 दिन 12-14 दिन**

*कम प्रकाशए  **थैली को खोलने के बाद

फसल चक्र – 4-6 हफ़्ते

उगाए जानेवाले प्रमुख क्षेत्र

विश्व: जापान एवं चीन

भारत: उपयुक्त तकनीकी के अभाव में भारत में अभी तक इसकी खेती प्रारंभ नहीं की गई।

 

Source-

  • Indian Institute of Horticulture Research
Show Buttons
Hide Buttons