We are dedicated toward organizing the unorganized farming sector in our country, and working towards for the benefit of all the stakeholders in the farming community.
(कृषि समुदाय में सभी हितधारकों के लाभ के लिए, हम अपने देश में असंगठित कृषि क्षेत्र को व्यवस्थित करने के लिए समर्पित हैं।)
किसान मौसम का पूर्वानुमान हमारे पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर मौसम के हिसाब से फसलों का निर्धारण करें एवं उचित फसल चक्र अपनाकर आने वाले नुकसानों से स्वयं को बचायें|
कृषक विभिन्न शासकीय योजनायें जैसे फसल बीमा योजना,कृषि और उद्योगों को लगाने पर मिलने वाली अनुदान सहायता आदि की जानकारी प्राप्त कर उनसे लाभ लें सकते हैं
यह पूरा तंत्र पारदर्शी हैं जिसमें हम स्वयं पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। निर्माता कम्पनी से कृषक के मध्य केवल सेवा प्रदाता या वितरक होगा जिसमे उत्पाद की गुणवत्ता प्रभावित होने की सम्भावना नहीं होगी।
आप हमारी वेब-साइट द्वारा विषेशज्ञो से परामर्श लेकर उचित फसल चक्र अपनाकर उनसे लगातार सम्पर्क में रह सकते हैं जिससे सही समय पर परामर्श मिलने पर आप अपनी फसलों को उचित बीज खाद दवाईयों का प्रयोग कर उत्पादकता में लगातार बढ़ोतरी कर कर सकते हैं। साथ ही निर्माता क्षेत्रवार फसलों पर ट्रायल आदि ले सकते हैं।
यहाँ प्रदर्शित उत्पादों का बाजार मूल्यो का आकलन आप स्वयं करें| जिससे उत्पादों की कीमतें कम करने एवं सही कीमत की जानकारी आसानी से प्राप्त की सकती हैं। यह विक्रेता कम्पनी वितरक एवं कृषक स्वयं, मोबाईल या कम्प्यूटर के द्वारा तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।
फसलों की उत्पादकता बढ़ाने एवं बीज,खाद,दवाइयों आदि का परीक्षण कर, उनसे प्राप्त परिणामों को अपने पोर्टल के माध्यम से अन्य किसानो तक पहुंचा सकते है, साथ ही स्वयं भी लाभ कमा सकते है|
मंडी/बाजार भाव की जानकारी पोर्टल में उपलब्ध होगी जिससे किसान कृषि अपने उत्पादों का अधिकतम मूल्य प्राप्त करें|
हमारे पोर्टल के माध्यम से ग्रामीण युवको को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे !
Interesting blogs, news and posts. We at KISANSUVIDHA encourage learning because only through knowing better ways of farming you can improve your yields and returns. We have combined agriculture resources from various parts of the country and compiled them in this portal for your easy access.
( दिलचस्प ब्लॉग, समाचार एवं पोस्ट। इस पोर्टल में हम सीखने को प्रोत्साहित करते हैं क्योंकि केवल खेती के बेहतर तरीके जानकर ही आप अपनी पैदावार में सुधार कर सकते हैं। हमने देश के विभिन्न कृषि अनुसंधान केन्द्रों एवं विश्वविद्यालयों की जानकारियों एवं अनुसंधानों को इस पोर्टल में संकलित किया है, जिससे खेती से जुडी सभी जानकारियाँ एक ही जगह किसानों को उपलब्ध हो। )